SOOTRADHAR : धोखाधड़ी के आरोपी के समर्थन में क्यों उतरे बालाघाट के लोग ?

author-image
Vijay Mandge
एडिट
New Update
SOOTRADHAR :  धोखाधड़ी के आरोपी के समर्थन में क्यों उतरे बालाघाट के लोग ?

मप्र के बालाघाट जिला नक्सली गतिविधियों के सुर्खियों में रहता है लेकिन पिछले एक हफ्ते से बालाघाट एक बेहद जुदा मामले को लेकर सुर्खियों में है... और चर्चाएं ना केवल बालाघाट से सटे जिले.. मप्र बल्कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी है.... और चर्चा की वजह है 28 साल का एक युवक... जिसे बालाघाट पुलिस ने रूपया दोगुने करने के झांसे में गिरफ्तार किया है। इस युवक के साथ 9 और लोगों की गिरफ्तारी की गई है... लेकिन बड़ी हैरान करने वाली बात ये है कि जिन लोगों ने इस युवक के झांसे में आकर पैसा निवेश किया वो पुलिस प्रशासन के बजाए... इस युवक के सपोर्ट में खड़े है.. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आम लोग युवक के सपोर्ट में उतर आए पुलिस को आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज तक करना पड़ा। देखिए हमारी ये रिपोर्ट कि कैसे फ्रॉड के एक आरोपी ने बुना है खुद को रॉबिनहुड कहलाने का तिलस्म...